मंदसौर: जिले की चार रोलबाॅल खिलाडियों ने राष्ट्रीय खेलों के लिए मप्र टीम मे बनाया स्थान

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: जिले की चार रोलबाॅल खिलाडियों ने राष्ट्रीय खेलों के लिए मप्र टीम मे बनाया स्थान


मंदसौर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। मडगांव गोवा के मनोहर पर्णिकर इंडोर स्टेडियम में 30 से 2 नवंबर तक आयोजित होने वाली नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम में मंदसौर नगर की चार बालिकाएं सहभागिता करेगी। इस प्रतियोगिता में अनन्या आचार्य, लाभांशी हैजू, पलक जैन, देशना जैन शामिल है।

राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता खेल विभाग द्वारा आयोजित होने वाली देश की बड़ी प्रतियोगिता है जिसमें प्रथम बार रोल बॉल खेल को शामिल किया गया है इस हेतु जम्मू कश्मीर में आयोजित सीनियर नेशनल में बालिका टीम द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर यह टीम नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई कर सकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

/मुकेश

Share this story