मंदसौर: पुलिस ने किया चैन स्नैचिंग की घटना का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, चैन बरामद
मंदसौर 7 दिसम्बर (हि.स.)। शहर कोतवाली क्षेत्र में 07 नवम्बर को हुई चैन स्नैचिंग की घटना के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चैन भी बरामद कर ली गई है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 07 नवम्बर की शाम करीब 05.30 बजे रामटेकरी कार्नर परशुराम दरवाजा के पास मुख्य रोड पर दो अज्ञात आरोपी पैदल बाजार जाने के लिये घर से निकली फरियादिया सरला पति विक्रम सिंह जैन उम्र 65 वर्ष के गले से सोने की चैन झपटकर भाग गए। फरियादिया की रिपोर्ट पर से पुलिस ने 392,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपियों की तलाश प्रतापगढ, धरियावद, रतलाम, उदयपुर में करते हुए संदेहियों को चिन्हित किया गया और सैलाना जिला रतलाम से उन्हें गिरफतार कर लिया गया। आरोपीगणों से पूछताछ कर उनके कब्जे से घटना में लुटी गयी सोने की चैन वजनी 25 ग्राम तथा घटना में प्रयुक्त वाहन बिना नंबर की पल्सर 220 सीसी बाइक व एक अवैध देशी पिस्टल मय जिंदा राउंड के जब्त की गयी है। आरोपीगणों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने मामले में शिवम पिता हरिओम जाट उम्र 23 वर्ष निवासी धरियावद जिला प्रतापगढ (राजस्थान) और महेन्द्र पिता धनजी जाति कीर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कोटडा बडा तहसील गढी जिला बांसवाडा राजस्थान को गिरफतार किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।