मंदसौर: पुलिस ने तस्कर के मकान से अफीम के डोडे सहित अवैध हथियार किये बरामद

मंदसौर: पुलिस ने तस्कर के मकान से अफीम के डोडे सहित अवैध हथियार किये बरामद
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: पुलिस ने तस्कर के मकान से अफीम के डोडे सहित अवैध हथियार किये बरामद


मंदसौर, 28 मार्च (हि.स.)। थाना प्रभारी थाना नई आबादी वरुण तिवारी के नेतृत्व में थाना नई आबादी द्वारा आरोपी के घर ग्राम सेमली से बिना चीरा लगा हुआ डंकल सहित अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडा कुल 121 किलोग्रामएवं अवैध हथियार चार बंदुके एवं एक खाली कारतुस चला हुआ एवं चार धारदार तलवारे जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि 27 मार्च को थाना नई आबादी क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेमली में आरोपी सिराजउद्दीन उर्फ नवाब पुत्र अल्लारख अजमेरी उम्र 42 वर्ष निवासी उदपुरा रोड ग्राम सेमली के घर से थाना नई आबादी जिला मंदसौर पुलिस टीम द्वार मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी के घर से अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडा बिना चीरा लगा हुआ कुल 121 किलोग्राम एवं अवैध आग्नेय शस्त्र बंदुके कुल चार एवं अवैध चार धारदार तलवारे कीमती 05 लाख 02 हजार कुल अवैध मादक पदार्थ एवं हथियार 23 लाख 02 हजार के अवैध विधिवत जप्त कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया तथा पुलिस थाना नई आबादी जिला मंदसौर पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 53/24 धारा 8/15.18 एनडीपीएस एक्ट एवं 25/27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है तथा आरोपी से अवेध मादक पदार्थ के स्रोत एवं अवैध हथियारों के संबध में पूछताछ कर आरोपितों की श्रृंखला का पता लगाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story