मंदसौरः पुलिस ने अपराध में संलिप्त जिले के आठ लोगों के शस्त्र लाइसेंस किए निलंबित

WhatsApp Channel Join Now


मंदसौर, 26 दिसंबर (हि.स.)। मध् प्रदेश के मंदसौर में पुलिस द्वारा अपराध में संलिप्त जिले के 06 थानों के 08 शस्त्र (आम्स) लाईसेंस धारियों के शस्त्र लाईसेंस निलंबन / निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। गंभीर अपराध में संलिप्त होने के चलते की गई शस्त्र लाईसेंस निलंबन / निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।

एसपी विनोद कुमार मीना ने शुक्रवार को बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु मंदसौर पुलिस द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे है। जिसके चलते गंभीर अपराध में संलिप्त होने के कारण जिले के 06 थानों के आठ शस्त्र (आर्म्स) लाईसेंस धारियों के विरूद्ध गंभीर अपराध होने के चलते प्रतिवेदन तैयार कर जिला दंडाधिकारी जिला मंदसौर को भेजे गये थे। संबंधित प्रकरणों में शस्त्र लाईसेंस निलंबन / निरस्तीकरण की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। इसमें थाना सीतामऊ राधेश्याम जाट पिता जरे सिंह जाट, निवासी ग्राम नाटाराम, रामसिंह जाट पिता जरे सिंह जाट, निवासी ग्राम नाटाराम, थाना गरोठ - नरेन्द्रसिंह पिता अर्जुनसिंह, निवासी जोडमा, थाना दलौदा- अब्दुल मन्नान खां पिता अब्दुल जलाल खां, निवासी धुंधड़का, थाना वायडीनगर- मंजर अहमद पिता मोह. रफीक नियागर पटेल, निवासी नीमचौक, मुल्तानपुरा, थाना कोतवाली अनवर पिता जमाल खान, निवासी बाकड़ी फार्म, मंदसौर, थाना कोतवाली- गोपाल सिंह पिता मोहन सिंह राजावत, उम्र 45 वर्ष, निवासी अभिनंदन मैन, मंदसौर, थाना नाहरगढ़- बाबरू पिता चुन्नीलाल मीणा पटेल, निवासी संजीत मगरा के लायसेंय निरस्त करने की कार्यवाही की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

Share this story