मंदसौरः  रात भर चला धड़पकड़ का अभियान, पांच सौ पुलिस वालों ने 289 आरोपी दबोचे

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौरः  रात भर चला धड़पकड़ का अभियान, पांच सौ पुलिस वालों ने 289 आरोपी दबोचे


मंदसौर, 14 दिसंबर (हि.स.)। शुक्रवार की रात मंदसौर जिले में पुलिस ने रातभर पसीना बहाया। कॉम्बिंग गश्त में रातभर पुलिस दबिश देती रही। पचास पुलिस टीमों में पांच सौ से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी कड़ाके की ठंड में अपराधियों को तलाशते नजर आए। इस दौरान कुल 289 वारंटियों को धरदबोचा। जिनमें 154 स्थायी वारंटी एवं 86 गिरफ्तारी वारंटी शामिल है। कॉम्बिंग गश्त के दौरान 350 लोक अदालत के नोटिस, भरण पोषण, 138 एनआई एक्ट, विद्युत अधिनियम समेत 400 से अधिक अन्य नोटिस भी करवाये गये तामिल। इसी तरह से हिस्ट्रीशीटर/गुंडा, बदमाशों की चेकिंग करते कुल 76 निगरानी बदमाशों को चेक किया एवं 95 गुंडा/बदमाशों, 05 सजायाब बदमाशों को चेक करते कुल 176 हिस्ट्रीशीटर/गुंडा बदमाशों/जिलाबदर बदमाशों की चैकिंग की गई। पुलिस के द्वारा अवैध शराब के कुल 11 प्रकरणों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से कुल 65.2 लीटर कुल कीमती 13752 रू की अवैध शराब जब्त की गई। कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा धारा 151 के अंतर्गत 08 प्रकरणों में 11 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

इन थानों ने पकड़े वारंटी

पुलिस ने कुल 154 स्थायी वारंटी गिरफ्तार किये गये जिनमें थाना कोतवाली 17, थाना वायडी नगर- 22, थाना नई आबादी-04, थाना भावगढ 08, थाना दलोदा 08, थाना नाहरगढ-12, थाना अफजलपुर- 02, थाना पिपलियामंडी 11, थाना नारायणगढ- 24, थाना मल्हारगढ़ 05, थाना सीतामउ- 17, थाना सुवासरा 10 थाना शामगढ़ 09, थाना गरोठ 04, थाना भानपुरा 01 द्वारा तामिल किया गया। इसी प्रकार जिले में कार्यवाही के दौरान कुल 86 गिरफ्तारी वारंटियों की भी धरपकड़ की गई जो थाने अनुसार है थाना कोतवाली-08, थाना वायडी नगर- 08, थाना नई आबादी-04, थाना भावगढ- 06, थाना अफजलपुर- 06, थाना नाहरगढ- 01, थाना दलौदा 06, थाना पिपलियामंडी 08, थाना नारायणगढ़- 01, थाना मल्हारगढ- 05, थाना सीतामउ- 03, थाना सुवासरा 01, थाना शामगढ़ 02, थाना गरोठ 08, थाना भानपुरा-17, थाना गांधीसागर- 02 के द्वारा कार्यवाही की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story