राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुई मंदसौर नगर पालिका परिषद

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुई मंदसौर नगर पालिका परिषद


मंदसौर, 19 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 18 जुलाई को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि योजना) में देश भर में उल्लेखनीय प्रगति करने वाले नगरीय निकायों को पुरस्कृत किया गया।

मंदसौर नगर पालिका परिषद को 1 से 3 लाख जनसंख्या वाले निकायों में अखिल भारतीय स्तर पर तृतीय स्पार्क पुरस्कार प्राप्त हुआ। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंदसौर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर को यह अवार्ड प्रदान किया।

18 जुलाई को इंडिया हेबिटेट सेंटर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री श्री खट्टर ने दीनदयाल अंत्योदय योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर यह अवार्ड मंदसौर नगर पालिका को प्रदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौआ / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story