मन्दसौरः कांग्रेस ग्रामीण ने मनाई  गांधी और शास्त्री की जयंती

WhatsApp Channel Join Now
मन्दसौरः कांग्रेस ग्रामीण ने मनाई  गांधी और शास्त्री की जयंती


मंदसौर, 2 अक्टूबर (हि.स.)। बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती कांग्रेस मन्दसौर ग्रामीण ब्लॉक ने ग्राम अमलावद में मनाई। इस अवसर पर दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मन्दसौर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष एवं विधायक विपिन जैन, गांधीवादी विचारक राजेश तिवारी ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य विकास दशोरा आदि अनेक कार्यकर्ता गण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक विपिन जैन ने गांधीजी एवं शास्त्री जी के जीवनकाल पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमें उनके पद चिन्हों पर सदैव चलना चाहिए। संचालन ब्लॉक अध्यक्ष विकास दशोरा ने किया एवं आभार डॉक्टर घनश्याम कुमावत ने माना।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story