मंदसौर : दलित व आदिवासी संगठनों के आव्हन पर मंदसौर शहर रहा बंद, इमरजेंसी सेवाओं पर नहीं रहा असर
मंदसौर, 21 अगस्त (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ बुधवार को दलित व आदिवासी संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था। मंदसौर नगर में इसका मिला जुला असर दिखाई दिया जहां मुख्य बाजार पूरी तरह से बंद रहें तो वही इमरजेंसी सेवाएं चालू रही बंद से ये प्रभावित नहीं हुई।
जिले की बात करें तो मंदसौर शहर सहित अंचल के कुछ क्षेत्र बंद रहे तो कुछ क्षेत्रों में बंद का कोई असर नजर नही आया। बसपा सहित अन्य दलित संगठनों ने रैली निकालकर दुकानदारों को बंद में समर्थन करने की अपील की। इसके बाद दोपहर में दलित व आदिवासी संगठन के कार्यकतार्ओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी आरक्षण में क्रिमी लेयर और उपवर्गीकरण करने के फैसले के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ मोर्चा ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया था। संगठनों ने इसका ऐलान भी करवाया वही सोशल मीडिया पर भी भारत बंद की पोस्ट के चलते आमजन व व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।