किसानों की सेवा करना सौभाग्य की बात : प्रबंध संचालक मनोज गुप्ता

WhatsApp Channel Join Now
किसानों की सेवा करना सौभाग्य की बात : प्रबंध संचालक मनोज गुप्ता


सहकारी बैंकों पर लागू कराधान पर हुई कार्यशाला

भोपाल, 13 दिसम्बर (हि.स.)। अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक मनोज गुप्ता ने सहकारी बैंकों पर लागू कराधान पर आयोजित कार्यशाला में कहा कि किसानों की सेवा करने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। सेवा के लिए ज्ञान अर्जित करें और विशेषज्ञता प्राप्त करें। वे शनिवार को भोपाल के अपेक्स बैंक ट्रेनिंग कालेज में एक दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे।

नाबार्ड के महाप्रबंधक सुरेश कुमार साहू, उप महाप्रबंधक नन्दू नायक,अपेक्स बैंक के प्राचार्य पी.एस.तिवारी, वि.क.अ अरुण मिश्र, उप महाप्रबंधक के.टी.सज्जन, सहायक महाप्रबंधक अरविंद बौद्ध, विषय विशेषज्ञ अमूल राहंणेकर, चार्टड अकाउंटंट उपस्थित थे।

गुप्ता ने कहा कि हमारा प्रयास इस प्रशिक्षण संस्थान को देश में सर्वश्रेष्ठ बनाने का है। हमारा प्रयास बेहतर माहौल व आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण वातावरण में सभी को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करना है। इसी कड़ी में आज इस कांफ्रेंस हाल का उद्घाटन हुआ है।

नाबार्ड के महाप्रबंधक सुरेश कुमार साहू ने प्रदेश में अल्पकालीन सहकारी संरचना को सुदृढ़ीकरण बनाने के प्रयास करने पर जोर दिया। आरंभ में अपेक्स बैंक ट्रेनिंग कालेज के प्राचार्य पी.एस.तिवारी अतिथियों का स्वागत एवं आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए अवगत कराया कि प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक के दूरदर्शी व सकारात्मक दृष्टिकोण व नाबार्ड के सहयोग से प्रशिक्षण की गुणवत्ता बेहतर व संख्या दुगनी होने में सफलता प्राप्त हुई है। नाबार्ड के लखनऊ स्थित संस्थान बर्ड ने ए एक्रिडेशन प्रदान किया है। आभार प्रदर्शन संकाय सदस्य आर.के.दुबे ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story