झाबुआ: जमीन बंटवारे को लेकर भाई ने की अपने ही सगे भाई की हत्या
झाबुआ, 08 जनवरी (हि.स.)। जनजातीय बाहुल्य झाबुआ जिले के रानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम काकरादरा में दो भाइयों के बीच जमीन संबंधी बंटवारे को लेकर पारिवारिक रिश्तों की सौहार्दता दुश्मनी की इस हद पर पहुंच गई कि एक भाई ने अपने ही सगे भाई को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस द्वारा इस सनसनीखेज मामले में जांच के दौरान उक्त खौफनाक सच्चाई सामने आने पर भाई के हत्यारे को भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सनसनीखेज हत्या के उक्त मामले में जांच रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी, रानापुर, दिनेश रावत ने गुरुवार को बताया कि बीती 3 जनवरी को रात्रि में ग्राम काकरादरा निवासी दुला मचार की मृत्यु हो जाने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर थाना राणापुर में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। पुलिस द्वारा जब
मर्ग की जांच शुरू की गई तो प्रकरण संदिग्ध प्रतीत होने पर मृतक दुला मचार का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृत्यु का कारण गला दबाए जाने से होना पाया गया। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना राणापुर में भारतीय दंड विधान की धारा 103 बीएनएस के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि घटना के दिन मृतक दुला मचार एवं उसके सगे भाई हिमता मचार के बीच भूमि के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते आरोपी हिमता मचार ने रात्रि में अपने भाई दुला मचार की हत्या करने की नीयत से उसका गला दबाकर जान ले ली।
थाना प्रभारी, रानापुर के अनुसार पुलिस टीम द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए मामले में जांच के दौरान साक्ष्य जुटाए गए, परिणामस्वरूप अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझ गई, ओर आरोपी हिमता मचार निवासी, ग्राम, काकरादरा, चौकी कुंदनपुर को कानून के दायरे में लाया जा सका। हत्या के आरोपी को भारतीय दंड विधान की धारा 103 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा

