जन-औषधि केंद्रों के लाभ के प्रति आमजन को करें जागरूक: उप-मुख्यमंत्री शुक्ल

WhatsApp Channel Join Now
जन-औषधि केंद्रों के लाभ के प्रति आमजन को करें जागरूक: उप-मुख्यमंत्री शुक्ल


जन-औषधि केंद्रों के लाभ के प्रति आमजन को करें जागरूक: उप-मुख्यमंत्री शुक्ल


भोपाल, 30 जुलाई (हि.स.)। उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंगलवार को मंत्रालय में प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि परियोजना के मध्यप्रदेश में क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने जन-औषधि केंद्रों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए और जागरूकता के प्रसार के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जन-औषधि मेला लगाये जाने के प्रबंध करें। जिससे इच्छुक व्यक्ति आगे आयें साथ ही आमजन को भी जन-औषधि केंद्रों की सुविधाओं और लाभ लेने के लिए जागरूक किया जाये। वर्तमान में मध्यप्रदेश में 412 प्रधानमंत्री जन-औषधि केंद्र संचालित हैं।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि सभी को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयाँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा ‘जन-औषधि योजना’ शुरू की गई थी। योजना का उद्देश्य जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना है। आमजन में इस बात की जागरूकता लाना कि दवाइयों की उच्च कीमत उच्च गुणवत्ता का पर्याय नहीं है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में उपलब्ध दवाएँ गुणवत्ता परीक्षण की भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार हैं एवं उनका नियमानुसार परीक्षण किया जाता है।

बैठक में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मो. सुलेमान, एमडी एमपीपीएचएससीएल डॉ. पंकज जैन, कंट्रोलर एफडीए मयंक अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

उप-मुख्यमंत्री शुक्ल से ऊर्जा मंत्री तोमर ने की सौजन्य भेंट

उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल से मंगलवार को मंत्रालय में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सौजन्य भेंट की। उन्होंने ग्वालियर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित विभिन्न विषयों में उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से चर्चा की। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने अश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। सरकार के लिए जनकल्याण सर्वोपरि है।

उप-मुख्यमंत्री शुक्ल ने पेरिस ओलंपिक मेडल विजेता भाकर और सिंह को दी बधाई

उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह को पेरिस ओलंपिक-2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने की उपलब्धि पर बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक-2024 में द्वितीय मेडल प्राप्त हुआ है। भारत को अब तक कुल 2 मेडल प्राप्त हो चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / उम्मेद सिंह रावत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story