जिले के विकास और जनकल्याण के लिए सरकार के साधनों का समुचित उपयोग करें: प्रभारी मंत्री पंवार

WhatsApp Channel Join Now
जिले के विकास और जनकल्याण के लिए सरकार के साधनों का समुचित उपयोग करें: प्रभारी मंत्री पंवार


- प्रभारी मंत्री ने की जिले में योजनाओं तथा विकास कार्यो की समीक्षा, कहा-हितग्राहियों को सुगमता से समय पर मिले सरकार की योजनाओं का लाभ

रायसेन, 9 सितंबर (हि.स.)। केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रहीं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करते हुए निर्धारित समयावधि में पात्र हितग्राहियों तक लाभ पहुंचाया जाए। हितग्राहियों तक सुगमता से योजनाओं का लाभ पहुंचे, उन्हें बिना वजह इंतजार ना करना पड़े। साथ ही सरकार के साधनों का जनकल्याण और विकास के लिए समुचित उपयोग कर रायसेन जिले को उन्नत और समृद्ध बनाने काम किया जाए।

यह निर्देश मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पंवार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित विभागों की समीक्षा बैठक में जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, सुरेन्द्र पटवा व देवेन्द्र पटेल, जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा जिले में योजनाओं तथा विकास कार्यो की प्रगति से अवगत कराया गया।

प्रभारी मंत्री पंवार ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए जिले में राजस्व महाअभियान अंतर्गत प्रकरणों के निराकरण की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि प्रकरणों के निराकरण उपरांत जो भी आदेश पारित हुए हैं उन्हें ऑनलाईन दर्ज कराने हेतु अमल में लाएं। उन्होंने शिविर लगाकर रिकार्ड दुरूस्ती, नक्शा तरमीम, सीमाकंन आदि प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व न्यायालयों में अधिकारियों को लक्ष्य देकर कार्य पूर्ण कराए जाएं। राजस्व न्यायालयों में कोई भी प्रकरण आवश्यक कार्यवाही के अभाव में लंबित ना रहे, प्रकरण प्राप्त होते ही नियमानुसार निराकरण करते हुए नागरिकों को लाभ पहुचाएं। बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे ने अवगत कराया कि राजस्व महाअभियान में प्रदेश स्तर पर रायसेन जिले की सुल्तानपुर तहसील ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है और प्रदेश स्तर पर रायसेन जिले को 7वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस पर प्रभारी मंत्री ने सराहना करते हुए और अधिक लगन तथा मेहनत के साथ काम करने के लिए कहा।

बैठक में प्रभारी मंत्री पंवार ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना, मनरेगा, गौशाला निर्माण कार्य, स्वच्छ भारत मिशन, मप्र डे राज्य आजीविका मिशन आदि की विस्तृत समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। इसी प्रकार गौशालाओं का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराया जाए। जो गौशालाएं पूर्ण हो गई हैं, उनहें शीघ्र प्रारंभ किया जाए जिससे कि निराश्रित गौवंश को आश्रय मिले। आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक महिलाओं को स्व-सहायता समूहों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के निर्देश दिए। सक्रिय तथा निष्क्रिय स्व-सहायता समूहों की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि निष्क्रिय स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को समझाईश देकर पुनः सक्रिय कर आजीविका गतिविधियां संचालित की जाएं। प्रभारी मंत्री को जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा कार्यो तथा योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया।

गृह विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने जिले में कानून व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा करते हुए जानकारी ली। प्रभारी मंत्री को पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे ने अवगत कराया कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जिले के समस्त थानों और चौकियों में आगामी शांति समिति, गणेश स्थापना आयोजकों तथा डीजे संचालकों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। नगरीय क्षेत्रों में सीसीटीव्ही के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है। कस्बे और ग्रामों के प्रमुख मार्गो एवं चौराहों पर भी निकायों तथा पंचायतों के माध्यम से सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाने से सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। ‘‘दो कैमरे सार्वजनिक सुरक्षा के नाम‘‘ के द्वारा नागरिकों को अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तथा निजी आवासों में रोड की ओर अतिरिक्त कैमरे लगवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री पंवार ने जिले में मत्स्य पालन हेतु उपलब्ध जल संसाधन, पीएम मत्स्य सम्पदा योजना, मत्स्य पालकों को केसीसी कार्ड वितरण सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी लेते हुए जिले में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने हेतु कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय मछुआरों, पात्र नागरिकों को विभागीय योजनाओं का लाभ दिया जाए। प्रभारी मंत्री ने जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए जिले में जलाशयों, तालाबों की संख्या और क्षमता की जानकारी लेते हुए मछली पालन को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय और पात्र लोगों को ही इसका लाभ मिले, यह सुनिश्चित करें।

प्रभारी मंत्री पंवार ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में स्वास्थ्य संस्थाओं की संख्या, चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य अमले की उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाओं आदि की जानकारी लेते हुए कहा कि जिला और सिविल अस्पताल के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों में भी नागरिकों को त्वरित और बेहतर उपचार मिले। उन्हें छोटी-छोटी जांचों या बीमारियों के इलाज हेतु विकासखण्ड या जिला मुख्यालय पर ना आना पड़े। स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां भी उपलब्ध रहें। बैठक में प्रभारी मंत्री को कलेक्टर दुबे ने अवगत कराया कि जिला अस्पताल में 17 सितम्बर से पीएम जन औषधि केन्द्र प्रारंभ किया जा रहा है, जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं।

प्रभारी मंत्री पंवार द्वारा सहकारिता, पशुपालन, खाद्य नागरिक आपूर्ति, पीएचई, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, ऊर्जा विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, सामाजिक न्याय, श्रम विभाग, स्कूल तथा उच्च शिक्षा, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण, अन्य पिछड़ा वर्ग सहित अन्य विभागों की गतिविधियों तथा योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story