वन भूमि व्यपवर्तन के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे के लिये बनाएं एक्शन प्लान: मंत्री चौहान
- वन मंत्री ने विभागीय समीक्षा की, जनजातीय समुदाय के देवता बाबा देव के स्थानों को विकसित करने के दिए निर्देश
भोपाल, 24 जनवरी (हि.स.)। वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने जिला स्तर पर वन भूमि व्यपवर्तन के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे के लिये एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिये, ताकि विकास कार्यों को समय-सीमा में पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के हित में निस्तार डिपो के प्रबंधन की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।
वन मंत्री चौहान शुक्रवार को मंत्रालय में वन विभाग की गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने वनोपज की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया को अधिक प्रभावी ढ़ंग से लागू करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रदेश के सभी विश्राम घाटों में जलाऊ लकड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित करने, रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति करने और अधिकारी-कर्मचारियों के प्रमोशन नियमानुसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अमले में कोई कमी न हो और सभी अधिकारी-कर्मचारी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करें।
मंत्री चौहान ने जनजातीय समुदाय के देवता बाबा देव के स्थानों को विकसित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाबा देव के स्थानों को ग्राम के पुजारा, पटेल, वन सुरक्षा ग्राम समिति और पेसा एक्ट समिति के साथ समन्वय कर बाबा देव स्थानों को विकसित करने का रोडमेप तैयार किया जाए। उन्होंने अलीराजपुर से बाबा देव स्थानों की योजनाओं को लागू करने के भी निर्देश दिये।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ईको पर्यटन विकास बोर्ड समीता राजौरा ने बाबा देव स्थानों को विकसित करने की योजना की रूपरेखा बताई। बैठक में अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख अभय पाटिल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी असीम श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्पादन एच.यू. खान और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।