सभी जल स्रोतों को अपने घर जैसा स्वच्छ बनाएं : खाद्य मंत्री राजपूत

सभी जल स्रोतों को अपने घर जैसा स्वच्छ बनाएं : खाद्य मंत्री राजपूत
WhatsApp Channel Join Now
सभी जल स्रोतों को अपने घर जैसा स्वच्छ बनाएं : खाद्य मंत्री राजपूत


- जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतिम दिन गंगा आरती में शामिल हुए मंत्री राजपूत

भोपाल, 16 जून (हि.स.)। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत रविवार को जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतिम दिन सागर में गंगा मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने सभी जल स्रोतों को अपने घर जैसा स्वच्छ बनाएं।

मंत्री राजपूत ने सागर में गंगा मैया मंदिर में पहुंचकर माँ गंगा की पूजा अर्चना कर आरती की। उन्होंने कहा कि हम सभी को जल स्रोतों के प्रति सजग एवं सतर्क रहना होगा। सभी जल स्रोतों को अपने घर के जैसा स्वच्छ रखने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाना होगा। जब हम सभी जागरूक होंगे तभी हमारे सभी प्राचीन एवं नवीन जल स्रोत स्वच्छ एवं सुरक्षित रहेंगे।

मंत्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रदेश के सभी जल स्रोतों को स्वच्छ एवं साफ रखने का जो अभियान चलाया गया, वह अभूतपूर्व है। सागर जिला सहित संपूर्ण प्रदेश के प्राचीन से प्राचीन जल स्रोतों का संरक्षण एवं संवर्धन किया गया। यह कार्य लगातार जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि पूर्व में हमारे पूर्वज श्रमदान पर विश्वास करते थे किंतु आज मशीनों के द्वारा कार्य किया जा रहा है। हम सबको अपने पूर्वजों के समय को याद करते हुए श्रमदान कर अपने आसपास के जल स्रोतों सहित सभी जगह साफ-सफाई का ध्यान देना होगा तभी प्रदेश स्वच्छ साफ एवं स्वस्थ होगा।

विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि जल स्रोत हमारी पुरखो, पूर्वजों की निशानी है। इन्हें बचाने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करने होंगे। उन्होंने कहा कि पानी हमारे जीवन का अभिन्न अंग है इसे हमें बचाना होगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में मंत्री श्री राजपूत द्वारा विधायक शैलेंद्र जैन, नगर निगम उपाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार सहित अन्य जन्म प्रतिनिधियों के साथ गंगा मैया की पूजा अर्चना आरती की गई। इसके बाद श्रमदान कर गंगा मैया घाट की सफाई की गई। कार्यक्रम के अंत में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल प्रतियोगियों को सम्मानित भी किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story