प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करें पूर्णः कलेक्टर
- बाढ़ आपदा संबंधी बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
सतना, 22 मई (हि.स.)। मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेकर अतिवर्षा, बाढ़ आपदा की स्थिति से निपटने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ संजना जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह, एसडीएम डॉ आरती सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि आगामी दिनों में वर्षा के मौसम में किसी भी प्राकृतिक आपदा व बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा अपने-अपने विभाग की आपदा प्रबंधन कार्य योजना तैयार कर प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए हरसंभव तैयारी करें। उन्होंने ने कहा कि वर्षा ऋतु से पूर्व सभी ऐसे पुल-पुलियाओं पर साइन बोर्ड लगवाएं जो अधिक वर्षा में खतरनाक सिद्ध होते हैं।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों के मोबाईल नम्बर, वाहनों, उपलब्ध संसाधनों की जानकारी संकलित रखें। अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य पूर्ण करें। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी बाढ़ की स्थिति निर्मित होने वाली हो उससे पूर्व आसपास के लोगों को सतर्क कर लें, ताकि कोई दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि समय रहते सामुदायिक भवनों को भी चिन्हित कर लें ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग आश्रय स्थल के रूप किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।