राजगढ़ः मकर संक्रांति पर्व पर भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में श्रद्वालुओं का उमड़ा सैलाव
राजगढ़, 14 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति के पर्व पर बुधवार को मध्य प्रदेश के राजगढ़ के ब्यावरा- सुठालिया रोड़ स्थित घुरेल की पहाड़ी पर स्थित भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर भक्तजनों को सैलाव उमड़ा। मंदिर में जारी निर्माण कार्य और अत्यधिक भीड़ के कारण इस वर्ष गर्भगृह में श्रद्वालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहा।
प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी विशाल मेला का आयोजन किया गया। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। घुरेल की पहाड़ी पर स्थित भगवान पशुपतिनाथ महादेव का मंदिर प्राचीन और सिद्व स्थल माना जाता है, यह मंदिर स्वयं प्रकट हुआ है साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा होने पर यह स्थान श्रद्वालुओं का आस्था का केन्द्र है। मकर संक्रांति पर्व पर भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए ब्यावरा, सुठालिया, राजगढ़, मधुसूदनगढ़, सिरोंज, नरसिंहगढ़ सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या भक्त पहुंचे। मंदिर निर्माण के चलते इस वर्ष प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई। पेयजल के लिए विभिन्न स्थानों पर पानी के टेंकर और नलों की व्यवस्था, दोपहिया- चारपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए।
सूरक्षा की दृष्टि से सुठालिया और ब्यावरा क्षेत्र के लगभग 40 पुलिसकर्मी तैनात किए गए। आयोजित मेला में झूले और दुकानें व्यवस्थित रुप से लगाई गई है ताकि मंदिर पहुंचने वाले श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। नवनिर्मित समिति द्वारा मंदिर के जीर्णोदार का कार्य किया जा रहा है, इसके लिए दो दान काउंटर स्थापित किए गए है, जहां दानदाताओं को रसीद दी जा रही है, प्राप्त दान राशि का उपयोग मंदिर निर्माण और विकास कार्यों में किया जाएगा। बताया गया है यह स्थान नाथ, योगियों की तपोभूमि है। मकर संक्रांति पर्व पर भगवान पशुपतिनाथ महादेव का चंदन से विशेष श्रंगार किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

