सागर: जैन मंदिर में बड़ी चोरी, 5 किलो चांदी के 19 छत्र और नकदी पार; चोर छोड़ गए अपना ही पेन कार्ड
सागर/सुरखी, 12 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सागर जिले की सुरखी नगर परिषद क्षेत्र में रविवार देर रात बेखौफ चोरों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है। चोरों ने यहां स्थित एक प्रतिष्ठित जैन मंदिर को निशाना बनाते हुए भगवान के 19 चांदी के छत्र, दानपेटी में रखी नकदी और सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर चोरी कर लिया। इस वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और जैन समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है।
इस चोरी की जानकारी सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे सामने आई, जब नियमित श्रद्धालु मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। मंदिर के अंदर का दृश्य देखकर श्रद्धालु स्तब्ध रह गए। भगवान के चांदी के छत्र गायब थे, दानपेटी से नकदी निकाल ली गई थी और मंदिर परिसर में सामान बिखरा पड़ा था। देखते ही देखते चोरी की खबर पूरे नगर में फैल गई और सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के लोग मंदिर परिसर में एकत्र हो गए।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चोर पूरी योजना के साथ मंदिर में दाखिल हुए थे। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि चोरी से पहले आरोपियों ने अपनी पहचान छिपाने की पूरी कोशिश की। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त किया गया और रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखने वाला डीवीआर भी चोर अपने साथ ले गए, ताकि पुलिस को कोई फुटेज न मिल सके। इससे यह स्पष्ट होता है कि चोर न केवल निर्भीक थे, बल्कि उन्हें सुरक्षा व्यवस्था की भी पूरी जानकारी थी।
मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि चोरी गए 19 चांदी के छत्रों का कुल वजन लगभग पांच किलोग्राम है, जिनकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। इसके अलावा दानपेटी में रखी नकदी भी चोरी कर ली गई है। यह मंदिर क्षेत्र में आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है, ऐसे में इस तरह की वारदात ने लोगों को गहरा आघात पहुंचाया है। हालांकि इस मामले में पुलिस को एक अहम सुराग हाथ लगा है। घटनास्थल की तलाशी के दौरान मंदिर परिसर से एक पैन कार्ड और एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस को आशंका है कि चोरी के दौरान हड़बड़ी में ये कार्ड चोरों की जेब से गिर गए होंगे। इन कार्डों के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सागर से विशेष फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया। टीम ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र से साक्ष्य जुटाए हैं। हालांकि मंदिर का डीवीआर चोरी हो चुका है, लेकिन पुलिस अब आसपास के रास्तों, दुकानों और मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की गतिविधियों का पता लगाया जा सके। घटना के बाद स्थानीय जैन समाज में भारी रोष देखा जा रहा है। समाज के प्रतिनिधियों ने इसे न केवल चोरी, बल्कि धार्मिक स्थल की पवित्रता भंग करने वाली घटना बताया है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बरामद पैन कार्ड और एटीएम कार्ड के आधार पर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और चोरी गया सारा सामान बरामद किया जाए। समाज ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन का रास्ता भी अपना सकते हैं।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच तेजी से की जा रही है और मिले सुरागों के आधार पर जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस का दावा है कि आरोपी ज्यादा दिनों तक कानून से नहीं बच पाएंगे। फिलहाल मंदिर परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है और श्रद्धालुओं में भय और आक्रोश का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनीष कुमार चौबे
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा

