भोपाल में गौमांस मामले को लेकर जय मां भवानी संगठन का बड़ा प्रदर्शन आज, मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल में गौमांस मामले को लेकर जय मां भवानी संगठन का बड़ा प्रदर्शन आज, मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च


भोपाल, 13 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गाै हत्या और गाै मांस मामले को लेकर सियासी और सामाजिक हलचल तेज हो गई है। हिंदू संगठन और राजनीतिक दल लगातार मामले के विराेध में सड़क पर उतर रहे है और कठाेर कार्रवाई की मांग कर रहे है। इसी क्रम में आज मंगलवार काे राजधानी भोपाल में आज जय मां भवानी संगठन द्वारा गौमांस मामले को लेकर बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। इस प्रदर्शन में हजारों लोग शामिल होंगे।

जय मां भवानी संगठन के अनुसार दोपहर 1 बजे होटल पलाश से मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। संगठन से जुड़े भानु हिंदू ने कहा कि यह प्रदर्शन गौमाता के सम्मान और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर किया जा रहा है। संगठन ने सरकार से मांग की है कि पूरे मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच समिति बनाई जाए, जिसमें संगठन के दो सदस्यों को भी शामिल किया जाए। जांच रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर तैयार कर जिम्मेदार अधिकारियों और दोषियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story