सीहोरः अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 6 पोकलेन मशीन तथा 17 डम्पर जब्त

सीहोरः अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 6 पोकलेन मशीन तथा 17 डम्पर जब्त
WhatsApp Channel Join Now
सीहोरः अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 6 पोकलेन मशीन तथा 17 डम्पर जब्त


सीहोर, 29 मई (हि.स)। खनिजों का अवैध उत्खनन एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध मंगलवार की रात खनिज, पुलिस एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए 06 पोकलेन मशीने तथा 17 डम्पर जब्त किए गए। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए संयुक्त दल की छापामार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

कलेक्टर सिंह ने बताया कि जिले से किसी भी प्रकार के खनिजों के अवैध परिवहन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुलिस, राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। संयुक्त टीम प्रतिदिन अवैध रेत के भंडारण, अनुमति और उत्खनन, परिवहन के साथ-साथ रॉयल्टी पर्ची आदि सभी दस्तावेजों की जांच करेगी। इसके साथ ही डम्परों में निर्धारित माप से अधिक रेत परिवहन को रोकने के लिए भी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि खनिजों अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों की मशीनें एवं डम्पर, ट्रैक्टर ट्राली न केवल जब्त की जाएंगी बल्कि कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

छापामार कार्रवाई में 06 पोकलेन मशीन तथा 17 डम्पर जप्त

कलेक्टर ने बताया कि संयुक्त टीम द्वारा बीती रात ग्राम डिमावर तहसील भैरूंदा से 04 पोकलेन मशीन, ग्राम सोमलवाडा तहसील बुधनी से 02 पोकलेन मशीन रेत खनन करते हुए जब्त कर थाना भैरूंदा एवं शाहगंज की अभिरक्षा में खड़े किए गये हैं। रेत के ओव्हरलोड परिवहन करते पाये जाने पर 17 डम्पर जप्त कर थाना गोपालपुर एवं इछावर की अभिरक्षा में खडे किये गये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story