इंदौरः शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई

इंदौरः शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई


- 15.45 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की शासकीय भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त

इंदौर, 19 दिसंबर (हि.स.)। इंदौर में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के अंतर्गत 15 करोड़ 45 लाख रुपये से अधिक की बाजार मूल्य की 27 हजार 600 वर्ग फीट जमीन अतिक्रमण मुक्त की गई। यह कार्रवाई जूनी इंदौर एसडीएम घनश्याम धनगर एवं तहसीलदार जगदीश रंधावा द्वारा की गई।

एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन इंदौर शहर के मध्य में स्थित ग्राम खजराना की बेशकीमती भूमि खसरा क्रमांक 442/1 जो कि मध्यप्रदेश शासन के शहरी सीलिंग के नाम पर दर्ज है। उक्त भूमि पर अतिक्रमणकर्ताओं अजहर पुत्र सिराजुद्दीन पठान, सफदर पुत्र गुलाम मोहम्मद, शेख सुलेमान पुत्र शेख बाबू, परवीन पत्नी लियाकत, सलीम पुत्र इशाक पटेल, आरिफ पुत्र नजीर मोहम्मद भाई पुत्र मेहबूब द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर नवीन मकानात बनाये जा रहे थे।

उक्त अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध तहसील न्यायालय में विधिवत प्रकरण दर्ज कर, सुनवाई का विधिवत अवसर प्रदाय किये जाने के पश्चात् अतिक्रमणकर्ताओं से लगभग 27 हजार 600 वर्गफीट से अधिक जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई। उक्त भूमि का बाजार मूल्य लगभग 15 करोड़ 45 लाख 6 हजार रुपये है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story