दुकानों के आवंटन में एकरूपता रखें, गड़बड़ी नहीं होने दें: ऋजु बाफना

दुकानों के आवंटन में एकरूपता रखें, गड़बड़ी नहीं होने दें: ऋजु बाफना
WhatsApp Channel Join Now
दुकानों के आवंटन में एकरूपता रखें, गड़बड़ी नहीं होने दें: ऋजु बाफना


- कलेक्टर ने की राजराजेश्वरी मंदिर परिसर में नवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले की तैयारी की समीक्षा

शाजापुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर ऋजु बाफना ने शुक्रवार को राजराजेश्वरी मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले की तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नगरपालिका सीएमओ को निर्देश दिये कि वे दुकानों के आवंटन में एकरूपता रखें और गड़बड़ी नहीं होने दें। बैठक में पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल, अनुविभागीय अधिकारी मनीषा वास्कले, तहसीलदार मधु नायक, सीएमओ डॉ. मधु सक्सेना, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण हर्ष मुवेल, महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉ. वीपी मीणा, एनएसएस के अधिकारी प्रो. दुष्यंत यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

कलेक्टर ऋजु बाफना ने कहा कि मेले में शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था रखें। आवागमन के लिए रास्ता रखें। महिलाओं एवं बच्चों के लिए स्थान आरक्षित रखें। लोक निर्माण विभाग के विद्युत इंजीनियर को दुकानों एवं झूलों की विद्युत व्यवस्था का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। किसी भी प्रकार की विद्युत या अन्य कारणों से अग्नि दुर्घटना नहीं हो, इसके लिए नगरपालिका अग्निश्मन यंत्र पर्याप्त मात्रा में रखें। मेला परिसर में कचरा संग्रहण का कार्य दिन में 04 बार करवाएं। सभी वालेंटियर्स एवं एनसीसी के केडेट्स को परिचय पत्र बनाकर दें। विद्युत वितरण कंपनी विद्युत लाईनों का निरीक्षण करें। वोल्टेज के उतार-चढ़ाव पर ध्यान रखें। रात्रि 12.00 बजे के बाद मेला बंद कर दें।

पुलिस अधीक्षक राजपूत ने पार्किंग स्थल बनाने तथा यातायात सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिये। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक ने सभी को सजगता के साथ कार्य करने के लिए कहा। सुरक्षा व्यवस्था में लगने वाले वालेंटियर्स और एनसीसी केडेट्स को प्रशस्ती पत्र देने के लिए भी कहा गया। इसके पूर्व कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मेला परिसर का निरीक्षण भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story