राजगढ़ः महिला कांग्रेस ने बैठक में समस्याओं को जाना, लिए निर्णय
राजगढ़, 22 जुलाई (हि.स.)। जिला महिला कांग्रेस ने सोमवार को ग्राम झारखेड़ा में बैठक रखी, जिसमें कच्ची रास्ता, शौचालय संबंधी समस्या और लाड़ली बहना का पैसा नही आना सहित अन्य समस्याओं को जाना,जिस पर महिला कांग्रेस ने समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देने की बात कही साथ ही समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रचना भार्गव ने बताया कि ग्राम झारखेड़ा में महिला कांग्रेस के द्वारा बैठक रखी गई, जिसमें महिलाओं ने परेशानियों को गिनाया, उन्होंने बताया कि चुनाव के पहले लाड़ली बहना के पैसे मिलते थे वोट डालने के बाद लाड़ली बहना का पैसा खाता में आना बंद हो गया है, गांव के 50-60 घरों में आज भी शौचालय नही है, स्कूल पहुंच मार्ग कच्चा है, जिस कारण बरसात के मौसम में कीचड़ होने पर बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं, साथ ही ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सुबधिाएं भी खस्ताहाल में है। इन बातों को लेकर महिला कांग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन देने की बात कही, साथ ही आठ दिवस के अंदर समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो ब्यावरा पीपल चौराहा पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।