जबलपुरः मंत्री प्रहलाद पटेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ज्ञान का महासंगम कार्यक्रम

जबलपुरः मंत्री प्रहलाद पटेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ज्ञान का महासंगम कार्यक्रम
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुरः मंत्री प्रहलाद पटेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ज्ञान का महासंगम कार्यक्रम


जबलपुर, 1 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार शाम को मानस भवन में आयोजित ज्ञान का महासंगम कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम महर्षि वाल्मीकि ज्ञानयज्ञ समिति द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवसर पर श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम उज्जैन के पीठाधीश्वर व राज्य सभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज विशिष्ट अतिथि थे।

कार्यक्रम में मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज वाल्मीकि समाज के सामाजिक अभिनंदन का अवसर मिला। वर्तमान परिस्थितियों में महार्षि वाल्मीकि एक ब्रम्हास्त्र है। समाज उसे शीर्ष स्थान पर बैठाकर उसके आदर्शों को मानता है। उनके समरस्ता की अमृत धारा हम सबके बीच बहे, उनके ज्ञान, त्याग व तपस्या का अनुसरण हमें कर सामाजिक कुरीतियों को दूर करना है।

उमेशनाथ महाराज ने ज्ञान महासंगम में समाज को सामाजिक समरसता के साथ उन्नति के मार्ग पर चलने के लिये आशीर्वचन दिया। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र अजय पदम, अजय भगत, घनश्याम बौद्ध आदि के साथ प्रदेश भर से आये समाज सेवी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story