निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण करने पहुंची महामौर मालती राय
भोपाल, 05 दिसंबर (हि.स.)। महापौर मालती राय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गंगा नगर-आराधना नगर आवासीय परियोजना क्षेत्र का शुक्रवार को निरीक्षण किया और परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों के शेष सभी कार्यों को संसाधन एवं श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर नियत समय में पूर्ण करने तथा आवासीय परियोजना में जिन हितग्राहियों को आवास आवंटित कर दिए गए है उनसे तत्काल रजिस्ट्री कराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त तनम्य वशिष्ट शर्मा सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
महापौर मालती राय ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोटरा क्षेत्र स्थित गंगा नगर-आराधना नगर आवासीय परियोजना क्षेत्र का निरीक्षण किया और परियोजना के अंतर्गत निर्मित, आवंटित एवं निर्माणाधीन आवासीय प्रकोष्ठों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की साथ ही मानचित्रों का अवलोकन भी किया।
महापौर श्रीमती राय ने गेट, सड़क, टाईल्स, लाईट एवं सीवेज संबंधी अन्य सभी शेष कार्यों की गति एवं संसाधन बढ़ाकर नियत समयावधि में सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। महापौर ने निर्देशित किया कि जिन हितग्राहियों को आवास आवंटित हो गए है उनसे आवासों की रजिस्ट्री शीघ्रता से कराए।
महापौर राय को अवगत कराया गया कि गंगा नगर, आराधना नगर आवासीय परियोजना के तहत एम.आई.जी. 03 ब्लाकों पर आधारित 216 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है और उनका आधिपत्य दिया जा रहा है। एल.आई.जी आवासों के 02 ब्लाकों में 144 आवासों एवं ई.डब्ल्यू.एस श्रेणी में 04 ब्लाकों में 192 आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उक्त निर्माणाधीन आवासों को पृथक-पृथक समयावधि में पूर्ण कर क्रमबद्ध तरीके से आवंटन किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा

