महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरी को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से आया फोन
मंडला, 11 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में निवास थाना क्षेत्र अंतर्गत रामकथा कर रहे महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरी महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें पाकिस्तान से फोन किया गया और सिर कलम कर उनके टुकड़े करने की धमकी दी गई है। उन्होंने शुक्रवार को इसकी लिखित शिकायत निवास थाने में की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्वामी आत्मानंद गिरि ने पुलिस को बताया कि उन्हें पाकिस्तानी नंबर से धमकी भरा फोन आया था और जान से मारने की धमकी दी गई थी। स्वामी ने कहा कि फोन पर मुझसे कहा गया कि वक्फ बोर्ड और राष्ट्र पर बोलना बंद करो, वरना मेरे टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे। स्वामी जी ने कहा कि मैं उस टुकड़े-टुकड़े गैंग को खुली चुनौती देता हूं कि मैं देश या विदेश के किसी भी कोने में आने के लिए तैयार हूं, साथ ही उन्होंने एक कविता भी सुनाई, जिसमें उन्होंने कहा कि 'विश्व है पुकारता, पुकारती है भारतीय, खून से तिलक करो गोलियों से आरती।
स्वामी जी ने कहा कि मैं वक्फ का विरोध करूंगा, ईसाई धर्म का विरोध करूंगा। जो भी सनातन का विरोध करेगा, उसका मैं खुलकर विरोध करूंगा। इस मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। इस घटनाक्रम ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। निवास थाना प्रभारी वर्षा पटेल ने बताया कि स्वामी जी की तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।