उज्जैन: महाकाल ने प्रारंभ किया गर्म जल से स्नान* भगवान का किया मस्तक पर सूर्य एवं त्रिपुण्ड श्रूंगार
उज्जैन, 11 नवंबर (हि.स.)।पांच दिवसीय दीपावली पर्व के दूसरे दिन रूप चतुर्दशी पर बाबा महाकाल को तड़के गर्म जल से स्नान करवाया गया। अभ्यंग स्नान में बाबा को हल्दी,चंदन,इत्र,सुगंधित द्रव्य से बने उबटन को पुजारी परिवार की महिलाओं द्वारा लगाया गया। अब गर्म जल से स्नान का सिलसिला फाल्गुन माह तक जारी रहेगा। ऐसा हर वर्ष होता है।
पुजारी दिलीप गुरू ने बताया कि शनिवार तड़के बाबा महाकाल को अभ्यंग स्नान पश्चात भगवान के मस्तक पर सूर्य और त्रिपुण्ड श्रृंगार किया गया। इसके बाद दर्शन के लिए कपाट खोल दिए गए। रविवार तड़के बाबा को अन्नकूट नैवेद्य लगाया जाएगा एवं दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। भगवान के समक्ष आतिशबाजी की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ ललित ज्वेल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।