मप्र के सबसे बड़े फ्लाई ओवर ब्रिज का लोकार्पण 23 को

WhatsApp Channel Join Now
मप्र के सबसे बड़े फ्लाई ओवर ब्रिज का लोकार्पण 23 को


जबलपुर, 8 अगस्त (हि.स.)। दमोहनाका से मदनमहल तक बने मध्य प्रदेश के सबसे बड़े (फ्लाई ओवर ब्रिज) एलीवेटेड कोरिडोर का भव्य लोकार्पण केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कर कमलों से आगामी 23 अगस्त को होगा। इस आशय से प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी से भेंट की।

लोक निर्माण मंत्री सिंह ने कहा दमोहनाका से मदनमहल तक लगभग 11 सौ करोड़ की लागत से बने प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाई ओवर से जबलपुर के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है, क्योंकि यह प्रदेश का सबसे बड़ा एलीवेटेड कोरिडोर होने के गौरव के साथ ही जबलपुर शहर के यातायात को सुगम और गतिशील बनाएगा और रेलवे स्टेशन के ऊपर बने केबल स्टे ब्रिज के साथ ब्रिज की सुंदरता भी इससे गुजरने वालों को आकर्षित करेंगी।

सिंह ने फ्लाई ओवर की सौगात के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जबलपुर की जनता को शुभकामनायें दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story