मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस ने इंदौर दूषित जल मामले में सरकार पर लगाया लीपापोती का आरोप, कहा- आरोपियों को बचा रही सरकार
भाेपाल, 02 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रीना बौरासी सेतिया ने इंदौर के भागीरथपुरा कांड में राज्य सरकार के द्वारा उठाए गए कदमों को लीपा पोती बताया है। उन्होंने आराेप लगाते हुए कहा कि 15 लोगों की मौत के मामले में सरकार आरोपियों को बचाने में लग गई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद सरकार ने कार्रवाई करने का दिखावा किया है। इस सरकार ने अपने ही विभागीय मंत्री और शहर के महापौर की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की।
रीना बौरासी ने शुक्रवार काे जारी एक बयान में कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा ट्वीट कर यह कहा जाना कि पानी की व्यवस्था के प्रभारी अपर आयुक्त को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पानी के अधीक्षण यंत्री का विभाग बदलने के निर्देश दिए गए हैं। यह पूरे सिस्टम के लिए अपमानजनक आदेश है। 15 लोगों की मौत की जिम्मेदारी के निर्धारण में केवल एक अधिकारी का तबादला करने का काम किया जा रहा है। तबादला तो एक प्रशासनिक प्रक्रिया का अंग है यह कोई सजा नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के द्वारा सरकार को जो सलाह दी गई है वह सरकार काे मान लेनी चाहिए। इंदौर के नाम को पूरे देश में खराब कर देने वाली इस घटना के आरोपियों को ऐसी सजा मिलना चाहिए जो कि पूरे देश में नजीर बन सकें। इस मामले में प्रदेश की डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा जो कार्रवाई की जा रही है वह अधिकारियों में यह संदेश देगी की कितनी भी बड़ी लापरवाही कर लो, कोई फर्क नहीं पड़ता है। यह सरकार बहुत ज्यादा होने पर केवल तबादला करती है। महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना बाैरासी ने कहा कि इस घटना में जो लापरवाही की गई है उसकी कोई सीमा नहीं है। ऐसी लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारी काे सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए जिससे अन्य लाेगाें में यह संदेश जाए कि हमें जनता की जान से नहीं खेलना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

