औद्योगिक विकास में प्रथम स्थान पर होगा मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

WhatsApp Channel Join Now
औद्योगिक विकास में प्रथम स्थान पर होगा मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव


भोपाल, 19 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहाै कि प्रदेश में उद्योग और व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार हरसंभव पहल कर रही है। मार्च माह में उज्जैन में हुई इन्वेस्टर समिट में 75 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त हुए। इसी क्रम में 20 जुलाई को जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित की जा रही है। इसमें देशभर से निवेशक और औद्योगिक घराने तथा प्रदेश के उद्यमियों से निवेश के नए प्रस्ताव आने की संभावना है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्‍यम से जबलपुर में होने वाले दूसरे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर अपने विचार व्‍यक्‍त किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के संसाधनों के आधार पर कृषि, शिक्षा, चिकित्सा तथा कुटीर-लघु-मध्यम और भारी उद्योगों के माध्यम से हम प्रदेश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। राज्य शासन प्रदेश को औद्योगिक विकास के क्षेत्र में देश में प्रथम स्थान पर लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story