मध्‍य प्रदेश में ठंड का असर बरकरार, लेकिन कोहरे से मिली राहत, ग्वालियर–कटनी रहे सबसे ठंडे

WhatsApp Channel Join Now
मध्‍य प्रदेश में ठंड का असर बरकरार, लेकिन कोहरे से मिली राहत, ग्वालियर–कटनी रहे सबसे ठंडे


- कल से सक्रिय होगा नया मौसम सिस्‍टम

भोपाल, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का सिलसिला जारी है, हालांकि बीते दिनों की तुलना में कई जिलों को घने कोहरे से राहत मिली है। अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ बना हुआ है। भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा देखा गया। उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं का असर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में सबसे अधिक महसूस किया जा रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज बुधवार को राज्य के ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ रहने और धूप खिलने का अनुमान है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन सहित बड़े शहरों में दिन में राहत जरूर मिलेगी, लेकिन रात का तापमान कम बना रहेगा। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के साथ सागर और रीवा संभाग में तेज सर्दी का असर अभी जारी रहेगा।

बुधवार सुबह ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना में मध्यम कोहरा छाया रहा। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सीहोर, शाजापुर, देवास सहित 15 से अधिक जिलों में दृश्यता 2 से 4 किलोमीटर के बीच रही। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा और अगले चार दिनों तक यही स्थिति बने रहने की संभावना है। आज प्रदेश के किसी भी हिस्से में न तो शीतलहर का अलर्ट है और न ही कोल्ड डे की स्थिति।

ग्वालियर-चंबल और कटनी क्षेत्र सबसे ठंडे

प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में बर्फीली हवाओं के चलते तापमान काफी नीचे बना हुआ है। मंगलवार रात ग्वालियर, छतरपुर का नौगांव और कटनी का करौंदी सबसे ठंडे स्थान रहे। ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री, कटनी के करौंदी में 4.7 डिग्री, सतना के चित्रकूट में 5.3 डिग्री और नौगांव में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोहरे के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हुआ और कई ट्रेनें देरी से चलीं। प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 5.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। खजुराहो में 6 डिग्री, दतिया में 6.2 डिग्री, मंडला और राजगढ़ में 6.4 डिग्री तथा रीवा में 6.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। वहीं भोपाल में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री, इंदौर में 9.5 डिग्री, उज्जैन में 11 डिग्री और जबलपुर में 9.5 डिग्री रहा।

दिन के तापमान में भी ठंडक

दिन के समय भी उत्तर और मध्य हिस्सों में ठंड का असर देखा गया। मंगलवार को ग्वालियर में अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री, दतिया में 23.4 डिग्री और श्योपुर में 23.2 डिग्री दर्ज किया गया। पचमढ़ी में 21.8 डिग्री, खजुराहो में 23.4 डिग्री, नौगांव में 23.5 डिग्री, रीवा में 22.4 डिग्री, सीधी में 23 डिग्री, टीकमगढ़ और उमरिया में 24 डिग्री तथा मलाजखंड में 23 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

कल से सक्रिय होगा नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 15 जनवरी से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से मध्य प्रदेश में दो से तीन दिन बाद असर दिखाई दे सकता है। खासकर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में मावठा गिरने की संभावना जताई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story