मप्र विस चुनाव: कन्या पूजन पर गर्माई सियासत, कमलनाथ बाेले- शिवराज की आस्था सिर्फ वोटों की सौदेबाजी में

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनाव: कन्या पूजन पर गर्माई सियासत, कमलनाथ बाेले- शिवराज की आस्था सिर्फ वोटों की सौदेबाजी में


भोपाल, 24 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में कन्या पूजन पर सियासत गर्मा गई है। दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज के कन्या पूजन करने को नौटंकी बताया तो मुख्यमंत्री शिवराज ने भी पलटवार करते हुए जमकर हमला बोला। वहीं, अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज पर धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की आस्था सिर्फ वोटों की सौदेबाजी में है।

कमलनाथ ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि शिवराज जी मैंने सपने में नहीं सोचा था कि आप कन्या पूजन जैसे पवित्र धार्मिक और आध्यात्मिक कार्य पर भी वोटों की राजनीति करने लगेंगे। अरे आपको कांग्रेस के कन्या पूजन की इतनी फिक्र है तो हमारे राष्ट्रीय नेताओं से पूछने की क्या आवश्यकता है? महानवमी के पावन दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भी कन्या पूजन और भंडारा हुआ था, आप भी आकर प्रसाद ग्रहण कर सकते थे। छिंदवाड़ा में भी कन्याओं का पूजन पूरे विधि विधान से किया गया। आप भी आकर देवी से आशीर्वाद ले सकते थे। कमलनाथ ने निशाना साधते हुए कहा कि आप यह सब नहीं करेंगे क्योंकि आध्यात्मिकता धर्म और परंपरा इन तीनों में आपकी आस्था नहीं है। आपकी आस्था सिर्फ वोटों की सौदेबाजी में है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story