मप्र कांग्रेस ने अनुसूचित जाति विभाग की प्रदेश और ब्लाक कार्यकारिणी की भंग, जल्द हाेगा नई कार्यकारिणी का गठन

WhatsApp Channel Join Now

भोपाल, 30 सितंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोटिया की मंशानुसार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की सहमति पर मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की राज्य स्तरीय प्रदेश कार्यकारिणी, जिला अध्यक्षों, जिला कार्यकारिणी ब्लाक कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने साेमवार काे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि विगत दो वर्षों से विभाग के पदाधिकारियों द्वारा, जिला अध्यक्षों एवं ब्लाक अध्यक्षों द्वारा संगठन हित में जारी हुये कार्यक्रमों, अभा कांग्रेस द्वारा संविधान रक्षक बनाये जाने के कार्यक्रम, धरना-प्रदर्शनों में जिम्मेदारी और सक्रियता से सहभागिता सुनिश्चित नहीं किये जाने के कारण उक्त निर्णय लिया गया है। विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेताओं की रायशुमारी के बाद शीघ्र ही सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देकर नई कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story