मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर उठाया सख्त कदम, साढ़े तीन लाख शिक्षकों पर एस्मा लागू
- हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों को दिया गया विषय संशोधन का अंतिम अवसर
भोपाल । मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से शुक्रवार को एक साथ कई अहम फैसलों की जानकारी सामने आई है। आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर राज्य सरकार ने सख्ती दिखाते हुए प्रदेश के करीब साढ़े तीन लाख शिक्षकों पर एसेंशियल सर्विसेज मेंटेनेंस एक्ट (एस्मा) लागू कर दिया है, ताकि परीक्षाएं बिना किसी व्यवधान के आयोजित की जा सकें। इसके साथ ही बोर्ड ने डीएलएड परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है, जिसका इंतजार अभ्यर्थी लंबे समय से कर रहे थे। वहीं, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों को विषय संशोधन के लिए आखिरी मौका दिया गया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय सीमा के बाद किसी भी तरह का बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।
30 अप्रैल तक शिक्षकों पर लागू रहेगा एस्मा
बोर्ड परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रदेश में शिक्षकों पर लागू एस्मा 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि में शिक्षक न तो अवकाश ले सकेंगे और न ही किसी प्रकार के आंदोलन, धरना या प्रदर्शन में हिस्सा ले पाएंगे। परीक्षा से जुड़ी ड्यूटी से इनकार करना भी कानून का उल्लंघन माना जाएगा। यह व्यवस्था 1 फरवरी से लागू होकर 30 अप्रैल तक जारी रहेगी। राज्य में 7 फरवरी से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, जिनमें लगभग 17 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। ताकि परीक्षाओं का संचालन बिना किसी रुकावट के सुचारू रूप से किया जा सके।
प्रथम-द्वितीय वर्ष (द्वितीय अवसर) का रिजल्ट जारी
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) प्रथम और द्वितीय वर्ष की द्वितीय अवसर परीक्षा 2025 का परिणाम 8 जनवरी 2026 को घोषित कर दिया गया है। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी किए हैं, जिससे अभ्यर्थी आसानी से अपना रिजल्ट देख सकें। जो छात्र द्वितीय अवसर परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए यह परिणाम बेहद अहम माना जा रहा है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक पोर्टल mpbse.mponline.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। परिणाम जारी होने से छात्रों को आगे की शैक्षणिक और व्यावसायिक प्रक्रिया में तेजी मिलेगी।
हाईस्कूल–हायर सेकेंडरी छात्रों को विषय बदलने का आखिरी मौका
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल ने सत्र 2025-26 की हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं के लिए विषय सुधार की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई है। बोर्ड ने विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विषय संशोधन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 जनवरी 2026 कर दी है। इससे पहले 21 दिसंबर 2025 तक विषय सुधार की अनुमति 500 रुपये प्रति विषय शुल्क के साथ दी जा रही थी, लेकिन अब तय तारीख तक छात्र बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि तय समयसीमा के बाद न तो परीक्षा केंद्र स्तर पर और न ही मंडल स्तर पर किसी तरह का विषय परिवर्तन स्वीकार किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

