(अपडेट) ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का गुरुवार को ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार

(अपडेट) ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का गुरुवार को ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का गुरुवार को ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार


(अपडेट) ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का गुरुवार को ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार


ग्वालियर, 15 मई (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का लम्बी बीमारी के बाद बुधवार को 75 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान सुबह 9.28 बजे अंतिम सांस ली। उनके पार्थिव शरीर को आज शाम 7 बजे तक उनके दिल्ली वाले आवास पर रखा जाएगा। गुरुवार शाम को पांच बजे ग्वालियर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यालय द्वारा जानकारी दी गई है कि महारानी माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह सुबह 10 बजे: नई दिल्ली एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए रवाना किया जाएगा और सुबह 10.45 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट लाया जाएगा। सुबह 11.15 बजे यहां रानी महल में उनका पार्थिव शरीर दर्शनार्थ रखा जाएगा। यहां दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 से तीन बजे तक अंतिम यात्रा की तैयारी के बाद दोपहर 3.30 बजे अंतिम यात्रा छत्री के लिए रवाना होगी, जहां शाम पांच बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

नेपाल की राजकुमारी थीं माधवी राजे, शादी से पहले किरण राजलक्ष्मी था उनका नाम

ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे नेपाल राजघराने की राजकुमारी थीं। उनके दादा जुद्ध शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के प्रधानमंत्री थे। वे राणा वंश के मुखिया भी रहे थे। शादी से पहले माधवी राजे का नाम प्रिंसेस किरण राजलक्ष्मी था। माधवराव सिंधिया के साथ 1966 में उनका विवाह हुआ था। विवाह के बाद मराठी परंपरा के अनुसार उनका नाम बदला गया। वह महारानी माधवी राजे कहलाने लगीं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story