जबलपुर : हार्डवेयर की दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान

जबलपुर : हार्डवेयर की दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : हार्डवेयर की दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान


जबलपुर , 9 मई (हि.स.)। बेलबाग थाना अंतर्गत एक हार्डवेयर की दुकान में आग लग जाने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान स्वाहां हो चुका था। सूचना पर पहुंचे दुकान मालिक ने दुकान का सामान बाहर निकलना शुरू कर दिया।

सूत्रों के अनुसार शॉर्ट सर्किट के चलते यह अग्नि हादसा हुआ दुकान में पेंट पीवीसी पाइप एवं अन्य जलनशील सामग्री के कारण आग में विकराल रूप धर लिया था। दुकान में लगी आग की भयावता को देखते हुए अगल-बगल में बनी दुकानों ने शटर बंद कर दी। यदि आग पर समय रहते काबू नहीं किया जाता तो उसके फैलने की आशंका थी जिससे स्थिति भयावह होती। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने इस आग को बुझाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला विवेचना में लिया है दुकान राजेश कुमार जायसवाल की बताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story