सावन के तीसरे सोमवार को निकलेगी भगवान पशुपतिनाथ की पालकी यात्रा, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव

WhatsApp Channel Join Now
सावन के तीसरे सोमवार को निकलेगी भगवान पशुपतिनाथ की पालकी यात्रा, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव


मंदसौर।, 27 जुलाई (हि.स.)। सावन के तीसरे सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। मंदिर से शहर भ्रमण के लिए निकलने वाली इस यात्रा को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। 10 नंबर नाका से प्रतापगढ़ पुलिया तक और प्रतापगढ़ पुलिया से कोर्ट घाटी मार्ग तक बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। प्रतापगढ़ से मंदसौर आने-जाने वाली बसें नयाखेड़ा मार्ग से संचालित होंगी।

बड़ी पुलिया पूरे दिन बंद

बड़ी पुलिया (पशुपतिनाथ मंदिर) से किसी भी प्रकार के वाहन नहीं गुजर सकेंगे। सिर्फ दोपहिया वाहन ही छोटी पुलिया होकर खिलजीपुरा और चंद्रपुर जा सकेंगे। अन्य चारपहिया और भारी वाहनों को मेंनपुरिया चौराहा या नालछा माता मंदिर बायपास मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।

पार्किंग व्यवस्था

दर्शनार्थी अपने वाहन नई पार्किंग चंद्रपुरा और छोटी पुलिया नदी किनारे मार्ग के किनारे साइड में पार्क कर सकेंगे।थाना यातायात मंदसौर ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि पालकी यात्रा के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यात्रा में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न करे। शहर भ्रमण के दौरान जिन मार्गों से पालकी यात्रा गुजरेगी, वे अस्थायी रूप से बंद रहेंगे और ट्रैफिक को अन्य रास्तों से डायवर्ट किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

Share this story