सावन सोमवार पर भगवान पशुपतिनाथ का हुआ नयनाभिराम श्रृंगार

WhatsApp Channel Join Now
सावन सोमवार पर भगवान पशुपतिनाथ का हुआ नयनाभिराम श्रृंगार


मंदसौर, 29 जुलाई (हि.स.)। सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर 29 जुलाई को सुबह से शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। मंदसौर के अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भक्त महादेव का दूध, दही, पंचामृत से विशेष अभिषेक करने पहुंचें।

श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन किए। अष्टमुखी महादेव का फूलों से विशेष नयनाभिराम श्रृंगार किया गया है। सुबह की आरती के बाद भक्तों के दर्शनों का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। भक्तों को बारिश से बचाने मंदिर परिसर में डोम टेंट लगाए गए हैं। उधर शिवना नदी भी उफान पर है। नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिले में अन्य मंदिरों के साथ ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ है। वहीं कई कावड यात्राएं भी मंदिर पहुंची।

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story