सावन के अंतिम सोमवार को निकलेंगी भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी, तैयारियां पूर्ण

WhatsApp Channel Join Now
सावन के अंतिम सोमवार को निकलेंगी भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी, तैयारियां पूर्ण


मंदसौर।18 अगस्त (हि.स.)। सावन के अंतिम सोमवार को परम्परा अनुसार नगर के आराध्य देव भगवान पशुपतिनाथ महादेव की शाही सवारी ठाठ-बाट के साथ निकलेगी। बाबा पशुपतिनाथ की रजत प्रतिमा को शाही रथ में विराजित किया जाएगा, जिसमें बाबा की शाही सवारी निकलेगी। सवारी रथ को भक्तगण अपने हाथों से खीचेंगे। सवारी में अन्य आकर्षक झांकियां भी रहेंगी।

प्रात: कालीन आरती मंडल के अध्यक्ष दिलीप शर्मा ने बताया प्रतिवर्ष के अनुसार सावन के अंतिम सोमवार को शाही सवारी का आयोजन किया जाएगा। बाबा पशुपति नाथ की शाही सवारी में ढोल नगाड़े, विशाल नन्दी पर सवार शिव पार्वती, अघोरी की झांकी, राधाकृष्ण, मां कालिका, शिव पार्वती सहित कई आकर्षक झांकियां, पंजाब के ढोल उज्जैन के ताशे, अखाड़े साथ रहेंगे। शाही सवारी सुबह 11 बजे भगवान पशुपति नाथ मंदिर से शुरू होगी जो नगर भ्रमण के साथ देर शाम तक वापस मंदिर प्रांगण तक पहुंचेगी।

शाही सवारी के साथ ओखाबावजी भी निकलेंगे नगर भ्रमण पर

भगवान श्री पशुपतिनाथ की शाही सवारी के साथ ही भगवान शिव के गण तथा दशपुर नगर के द्वारपाल चन्द्रपुरा स्थित श्री ओखा बावजी (बटुक भैरव) भी सुसज्जित सवारी में नगर भ्रमण कर नगर वासियों के दु:ख दर्द दूर करेंगे। बटुक भैरवनाथ (ओखा बावजी) दशपुर नगरी के द्वारपाल हैंं, उनकी महिमा अपार है, जिनके दर्शन तथा मंदिर परिसर में स्थित कुएं के जल के सेवन मात्र से कई असाध्य रोग दूर हो जाते हैं। इस प्रकार की मान्‍यता सदियों से यहां चली आ रही है ।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / डॉ. मयंक चतुर्वेदी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story