मुरैनाः दुकान में घुसकर सराफा कारोबारी पिता-पुत्र पर कट्टे तानकर तीन बदमाश लूट ले गए 6.50 लाख
- पांच दिन के भीतर लूट की दूसरी घटना, गुस्साए व्यापारियों ने किया बाजार बंद करने का ऐलान
मुरैना, 5 फरवरी (हि.स.)। शहरमें सोमवार शाम को तीन हथियारबंद बदमाशों ने सराफा कारोबारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। बाइस के आए बदमाशों ने शहर के सबसे व्यस्त, भीड़भाड़ और संकरे इलाके सराफा बाजार की दुकान में घुसकर सराफा कारोबारी पिता-पुत्र को गोली मारने की धमकी देकर साढ़े छह लाख रुपये लूट लिए और कट्टे लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने कोतवाली थाने का घेराव कर पुलिस-व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने ऐलान कर दिया कि जब तक बदमाश पकड़े नहीं जाते तब तक शहर के तमाम बाजार बंद रहेंगे।
जानकारी के अनुसार, शहर के सराफा बाजार, पंचायती धर्मशाला की दुकानों में जीवाजीगंज निवासी अतुल गुप्ता की ज्वेलर्स दुकान है। सोमवार को शाम पौने सात बजे के करीब दुकान में तीन बदमाश कट्टे लहराते हुए घुसे। उस समय दुकान में कुछ ग्राहक गहने खरीदने भी आए हुए थे, इसी दौरान बदमाशों ने सराफा कारोबारी अतुल गुप्ता व उनके बेटे प्रद्युम्न उर्फ कान्हा को गोली मारने की धमकी दी। दो बदमाशों ने पिता-पुत्र की ओर कट्टा तान रखा और तीसरे ने काउंटर का ड्रावर खोलकर उसमें रखे साढ़े छह लाख रुपये बैग में भरे। एक मिनट से भी कम समय में बदमाशों ने पूरी घटना को अंजाम दिया और दुकान से बाहर निकल आए।
दुकान से चंद कदम दूर ही बदमाशों ने अपनी अपाचे बाइक क्रमांक आरजे 11 एसओ 5133 रख दी। लूट के बाद दुकान से निकले बदमाशों ने कट्टे लहरा दिए और लोगों को रास्ता छोड़ने के लिए गोली मारने की धमकी दी। बदमाशों के डर से लोग दुकानों में घुसकर दीवारों से चिपक गए। इसके बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई। घटना के बाद एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान, एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुर मौके पर पहुंचे। स्निफर डाग की भी मदद ली गई। जिले की सीमाओं पर एसपी ने नाकाबंदी करवा दी। देर रात तक पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज व बाइक के नंबर के आधार पर बदमाशों की पड़ताल में जुटी रही। व्यापारी अतुल गुप्ता की शिकायत पर कोतवाली में तीन अज्ञात आरोपितों पर लूट का केस दर्ज किया गया है।
घटना के बाद आक्रोशित सराफा कारोबारियों के अलावा अन्य दुकानदारों ने भी दुकानें बंद कर दी। पंचायती धर्मशाला का पूरा इलाका व्यापारियों की भीड़ से भर गया, इसके बाद व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगने लगे। मौके पर पहुंचे एसपी के सामने ही व्यापारियों ने कहा कि शहर में किसी भी व्यापारी के साथ इस तरह लूट की घटना पहले कभी नहीं हुई। पिछले छह महीने से बाजार में पुलिस का गश्त बंद है। पहले दो पुलिसकर्मी हर वक्त बाजार में टहलते रहते, इससे बदमाशों में डर रहता था, कोतवाली टीआई भी एक-दो दिन में बाजार में घूम जाते, लेकिन छह महीने से टीआई और गश्त देने वाले पुलिसकर्मी दिखे ही नहीं।
कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में व्यापारी कोतवाली में आए और कोतवाली का घेराव कर दिया। यहां सराफा संघ के अध्यक्ष रामनिवास यादव व अन्य व्यापारियों ने ऐलान कर दिया कि जब तक लूट की रकम सहित बदमाश नहीं पकड़े जाते, तब तक शहर के सभी बाजार बंद रहेंगे। मंगलवार को व्यापारी बाजारों में धरना प्रदर्शन करेंगे।
सवा तीन किलो गहनों की लूट में भी पुलिस खाली हाथ
इससे पहले गत 31 जनवरी को भरी दोपहरी में नेशनल हाईवे 552 पर कटबरी हनुमान मंदिर के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने ग्वालियर के मुरार निवासी सराफा व्यापारी शैलेश गुप्ता से 2.20 करोड़ रुपये कीमत के सवा तीन किलो वजनी सोने के गहनों को लूट लिया और बुलेट बाइक से शिवपुरी की ओर भाग गए। लूट की यह घटना सराफा व्यापारी शैलेश गुप्ता के ड्राइवर रविंद्र पाल ने अपने दोस्तों से करवाई थी। इस बात का खुलासा पुलिस ने 31 जनवरी की शाम तक कर दिया और लूट करने वाले दोनों आरोपितों के नाम-पते तक पुलिस ने जुटा लिए, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उक्त बदमाशों को नहीं पकड़ पाई है। इस लूट के बाद सोमवार को मुरैना शहर के बीचोंबीच दुकान में घुसकर सराफा व्यापारी से लूट हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।