शाजापुर: लोकायुक्त टीम ने सहकारिता उपायुक्त को एक लाख 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
शाजापुर, 2 मई (हि.स.)। उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने शाजापुर जिले में बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त ने यहां सहकारिता उपायुक्त को एक लाख 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। आरोपित समिति उपायुक्त द्वारा समिति प्रबंधकों से उपार्जन फसल पर प्रति क्विंटल एक रुपए के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही थी। लोकायुक्त पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
जानकारी अनुसार लोकायुक्त पुलिस ने गुरूवार को सहकारिता उपायुक्त आरसी जरिया को शाजापुर किला परिसर स्थित कार्यालय में एक लाख 15000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। उज्जैन लोकायुक्त को फरियादी हरीदास वैष्णव ने शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया था कि वह ग्राम धतुरिया पोस्ट बुलाई तहसील गुलाना का समिति प्रबंधक है। फरियादी ने अपने शिकायती आवेदन में बताया कि कृषि उपज के उपार्जन करने वाली समितियों के समिति प्रबंधकों से उपार्जन फसल पर प्रति क्विंटल एक रुपए के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही थी। जांच करने पर शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए गुरुवार को आरोपित सहकारिता उपायुक्त को शाजापुर किला परिसर स्थित कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। लोकायुक्त पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/ललित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।