दमोह: लोकायुक्त ने सब इंजीनियर को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

दमोह: लोकायुक्त ने सब इंजीनियर को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
WhatsApp Channel Join Now
दमोह: लोकायुक्त ने सब इंजीनियर को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा


दमोह, 04 मार्च (.हि.स.)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले बटियागढ़ में लोकायुक्त की टीम ने सोमवार को छापा मार कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है। लोकायुक्त ने बटियागढ़ जनपद में पदस्थ सब इंजीनियर सीताराम कोरी को 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में निरीक्षक उमा ने बताया कि ईओडब्ल्यू सागर के द्वारा यह कार्यवाही की गई है। ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यो के मूल्यांकन के लिए ग्राम पंचायत केंथोरा के सचिव जित्तू ठाकुर से रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.एल.एन. वैष्णव/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story