देवास: लोकायुक्त ने महिला शिक्षक से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते प्रधान अध्यापक को गिरफ्तार किया

देवास: लोकायुक्त ने महिला शिक्षक से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते प्रधान अध्यापक को गिरफ्तार किया
WhatsApp Channel Join Now
देवास: लोकायुक्त ने महिला शिक्षक से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते प्रधान अध्यापक को गिरफ्तार किया


भोपाल, 8 अप्रैल (हि.स.)। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सोमवार को देवास जिले में सरकार स्कूल के प्रधान अध्यापक को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित प्रधान अध्यापक द्वारा महिला शिक्षक को झूठी जांच में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांग रहा था। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, शासकीय प्राथमिक विद्यालय संजय नगर देवास की सहायक अध्यापिका पद्मा बाथम ने लोकायुक्त को शिकायत की गई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय संजय नगर देवास से विद्यालय के प्रधान अध्यापक तिलकराज सेम द्वारा झूठी जांच में फंसाने की धमकी देकर छह हजार रुपये प्रतिमाह रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिक्षिका द्वारा चार अप्रैल को पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की गई। शिकायत के बाद रिश्वत की पुष्टि के लिए शिक्षिका और प्राचार्य की बातचीत की रिकॉर्डिंग कराई गई। रिकॉर्डिंग में शिक्षिका के निवेदन पर प्रधान अध्यापक ने पांच हजार रुपये हर माह लेने पर सहमति जताई। वेतन मिलते ही शिक्षिका प्रधान अध्यापक को देने के लिए पांच हजार रुपये लेकर पहुंची। पीछे से लोकायुक्त की टीम भी अलर्ट थी। जैसे ही शिक्षिका ने तिलकराज सेम को पांच हजार रुपये दिए लोकायुक्त की टीम पहुंची और रंगेहाथ तिलकराज को दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस प्रधान अध्यापक से पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा

/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story