लोकसभा चुनाव : चौथे चरण में मप्र की आठ सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 59.63 प्रतिशत मतदान
- सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी
भोपाल, 13 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में मध्यप्रदेश के आठ संसदीय क्षेत्रों में सोमवार सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण मतदान जारी है। मतदान शाम 6 बजे तक होगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि सभी 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक 59.63 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उन्होंने बताया कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.-21 देवास (अजा) में 63.08 प्रतिशत, क्र.-22 उज्जैन (अजा) में 60.83 प्रतिशत, क्र.-23 मंदसौर में 61.58 प्रतिशत, क्र.-24 रतलाम (अजजा) में 62.78 प्रतिशत, क्र.-25 धार (अजजा) में 60.18 प्रतिशत, क्र.-26 इंदौर में 48.04 प्रतिशत, क्र-27 खरगौन (अजजा) में 63.84 प्रतिशत एवं क्र.-28 खंडवा में 59.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।