लोकसभा चुनावः भोपाल में सुबह 11 बजे तक 27.46 फीसदी वोटिंग
कलेक्टर ने निकाला लकी ड्रॉ, यागोज साहू ने जीती डायमंड रिंग
भोपाल, 7 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में तीसरे चरण मे नौ लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान जारी है। तीसरे चरण में शामिल भोपाल लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 27.46 फीसदी वोटिंग हुई है। मतदान की धीमी रफ्तार से मतदाता नाराज हैं। राजधानी भोपाल के कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने इसकी शिकायत की है।
भोपाल में सुबह 10 बजे चार इमली मतदान केन्द्र पर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने लकी ड्रॉ निकाला। जिसमें डायमंड रिंग, डिनर सेट एवं मिक्सर ग्राइंडर विजेताओं वितरित किए गए। इस लकी ड्रॉ में यागोज साहू ने डायमंड रिंग जीती है।
भोपाल जिले में मतदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीण और शहरी इलाकों के मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होने से पहले ही कतारें लग गईं थीं। पहली बार वोट डालने पहुंचे वोटर में उत्साह है। भोपाल संसदीय क्षेत्र में 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल 2034 पोलिंग बूथ पर मतदान हो रहा है। आधे से ज्यादा मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग हो रही है। बूथ पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।
बंपर वोटिंग के लिए पहली बार पोलिंग बूथ पर ही मतदान के दौरान 3 बार ड्रॉ निकाले जाएंगे। जिसमें वोटर डायमंड रिंग जैसे गिफ्ट जीत सकेंगे। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।