दमोह: लोकसभा निर्वाचन के लिए गुरुवार से मिलेंगे नाम निदेशन फार्म

दमोह: लोकसभा निर्वाचन के लिए गुरुवार से मिलेंगे नाम निदेशन फार्म
WhatsApp Channel Join Now
दमोह: लोकसभा निर्वाचन के लिए गुरुवार से मिलेंगे नाम निदेशन फार्म


दमोह, 27 मार्च (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 की अधिसूचना जारी होने के बाद दमोह लोकसभा क्षेत्र-07 के लिये नामांकन प्रारंभ होने की तिथि 28 मार्च से प्रात: 11 बजे से लेकर अपरान्ह 03 बजे तक नामांकन स्वीकार किये जायेंगे। नामांकन पत्रों को भरने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल है, 05 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्कूटनी होगी और 08 अप्रैल तक नाम वापिस लिये जा सकेंगे।

जिले में नामांकन की संपूर्ण प्रक्रिया 28 मार्च से 08 अप्रैल तक संपन्न होगी। इसके बाद 26 अप्रैल को मतदान, 04 जून को गिनती और 06 जून को चुनाव संपन्न हो जाएगा। कलेक्टर कार्यालय में रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष क्रमांक 43 में नामांकन पत्र जमा करने की पूरी व्यवस्था की है। इस आशय की बात आज 27 मार्च गुरूवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने आज मीडियाजनों से चर्चा करते हुये कही। इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडियाजन मौजूद थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोचर ने कहा प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्था की गई है, जो चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है, इसके अंतर्गत अभ्यर्थी के साथ 04 लोग इस प्रकार कुल 05 लोग नामांकन फॉर्म जमा करने के लिये आने की अनुमति होगी। रिटर्निंग आफिसर कार्यालय से 100 मीटर की दूरी तक 03 वाहन आ सकेंगे, 100 मीटर की दूरी में किसी को आने की अनुमति नहीं होगी। कलेक्टर कार्यालय के सामने बेरिकेडिंग के सारे प्रबंधन किये गये है और इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है, कि आम जनता को किसी प्रकार की तकलीफ न हो।

हिन्दुस्थान समाचार/ डा.हंसा वैष्णव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story