जबलपुर- लोकसभा क्लस्टर प्रभारी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कोर कमेटी और जिला प्रबंधन समिति को किया संबोधित
जबलपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जबलपुर लोकसभा की बैठक लोकसभा क्लस्टर प्रभारी व मध्यप्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल जबलपुर में ली गई।इस अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जबलपुर से निकला संदेश आधे मध्यप्रदेश को प्रभावित करता है इसलिए हमें आगामी लोकसभा चुनाव में जबलपुर लोकसभा क्षेत्र से बहुत ही अच्छे मतों से जीतना है इसके लिए हमें बूथ तक संरचना को मजबूत करना होगा तथा लोकसभा की तरह विधानसभा वार भी प्रबंधन समितियां का गठन करना है।
क्लस्टर प्रभारी विजयवर्गीय ने कहा कि हमें बूथों का ग्रेडेशन करना है। पूरी तरह समन्वय बनाकर जनप्रतिनिधियों को कार्यकर्ताओं से मिलकर प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाई जा रही जनहित तहसील योजनाओं की जानकारी एवं हितग्राहियों तक पहुंचकर उनसे संपर्क करना है तथा साथ ही साथ सामाजिक समन्वय एवं समाज के प्रमुख लोगों से मिलकर बैठक करके प्रधानमंत्री जी एवं भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देना है।
विजयवर्गीय ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी द्वारा लोगों से सीधे तौर पर बात की जाती है। अत: हर बूथ में मन की बात कार्यक्रम का आयोजन हो उसकी हमें चिंता करना है ।कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप अर्थात स्व सहायता समूहों के द्वारा हो रहे सामाजिक परिवर्तन एवं महिलाओं की उसमें भागीदारी लखपति महिलाएं सरकार की योजनाओं के द्वारा जो बनाई जा रही हैं, उनसे संपर्क करके हमें जमीनी स्तर पर हो रहे परिवर्तनों को लोगों के सामने ले जाना है।
विजयवर्गीय ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में जो काम हुए हैं आजादी के बाद पहली बार हर वर्ग हर गांव हर शहर आदिवासी क्षेत्रों में कितनी तेजी से विकास हुआ है, वैसा आज के पहले कभी नहीं हुआ एवं जनता को सीधे तौर पर लाभ दिया जा रहा है। इस बात को जन-जन तक पहुंचाना है। मध्य प्रदेश में किसान सबसे मजबूत हुआ है किसान की परचेसिंग पावर बढ़ी है।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह,राज्यसभा सांसद व संभागीय संगठन प्रभारी कविता पाटीदार,प्रदेश मंत्री द्वय आशीष दुबे व नंदनी मरावी,प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू,ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष रानू तिवारी,लोकसभा प्रभारी व पूर्व जिलाध्यक्ष सतना नरेंद्र त्रिपाठी एवं लोकसभा विस्तारक केशव उर्मिल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक की प्रस्तावना राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने रखी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।