ग्वालियरः सिंध नदी से होकर गुजर रहे लोहारी-बरगौर मार्ग को एहतियातन कराया बंद

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः सिंध नदी से होकर गुजर रहे लोहारी-बरगौर मार्ग को एहतियातन कराया बंद


- बढ़ते जल स्तर से पुल के आगे की मिट्टी धसकने की मिली थी सूचना, राजस्व व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची

ग्वालियर, 26 अगस्त (हि.स.)। जिले की भितरवार तहसील के अंतर्गत लोहारी-बरगौर मार्ग पर सिंध नदी के पुल के आगे की मिट्टी धसकने की वजह से सोमवार को इस मार्ग को एहतियात के तौर पर बंद करा दिया गया है। पुल के नजदीक मिट्टी धसकने की सूचना मिलने पर कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा तत्काल राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा।

भितरवार के तहसीलदार धीरज सिंह परिहार, एसडीओपी भितरवार जितेन्द्र नगाइच व नायब तहसीलदार राकेश कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी क्षेत्रीय थाना प्रभारी के साथ सिंध नदी पर पहुँचे। राजस्व व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम ने मौका मुआयना करने के बाद सिंध नदी में बढ़ते हुए जल स्तर को ध्यान में रखकर लोहारी – बरगौर मार्ग को आवागमन के लिए बंद करा दिया है। इस मार्ग पर गार्ड व अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही क्षेत्रीय नागरिकों को सचेत कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story