मंदसौर: लोकसभा चुनाव में बाहरी प्रत्याशी घोषित करने पर रोष, जिला उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
मंदसौर, 24 मार्च (हि.स.)। लम्बे इंतजार के बाद शनिवार की रात को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव हेतु मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लिए अपना प्रत्याशी दिलिपसिंह गुर्जर के रूप में घोषित कर दिया। उनके नाम की घोषणा होते ही स्थानीय कांग्रेस नेताओं में रोष देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि कांग्रेस आलाकमान को कोई स्थानीय व्यक्ति कोई नजर नहीं आया। बाहरी व्यक्ति को क्यों मंदसौर भेजा गया।
जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कांतिलाल राठौर ने रविवार को अपने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि मैंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण 45 वर्षों के कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में हमेशा पार्टी के हित में कार्य किया और पार्टी द्वारा दिये दायित्वों का पूर्ण निर्वहन पूर्ण निष्ठा से समर्पित होकर कर पार्टी को मजबूती प्रदान की। परन्तु दुख की बात है कि कांग्रेस द्वारा लिये गये निर्णय से लगता है मंदसौर संसदीय क्षेत्र की कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग विहीन हो गई है, इसलिये बाहरी व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी द्वारा उम्मीदवारी दी गई है। जिससे संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के कार्यकतार्ओें में रोष है। दुख का विषय एवं पिड़ादायक शब्द उद्देलित करते हुए कांग्रेस पार्टी के अपने उपाध्यक्ष पद से मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी को त्यागपत्र दिया है।
कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर 28 को आयेंगे मंदसौर
कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार दिलीप सिंह गुर्जर 28 मार्च 2024 गुरुवार को प्रात: 11 बजे भगवान पशुपतिनाथ के अभिषेक पूजन करगें तथा प्रात: 11.30 बजे नगर के प्राचीन तलाई वाले बालाजी के दर्शन करने के पश्चात अपने चुनाव कार्यक्रम की शुरूआत दोपहर 12.15 बजे गांधी चैराहा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेगें। तत्पश्चात जिला चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर कार्यकतार्ओं से भेंट करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।