अशोकनगर: पांच साल साथ रहे तलाक शुदा, अब मां-बेटी ने लगाए दुष्कर्म के आरोप

अशोकनगर: पांच साल साथ रहे तलाक शुदा, अब मां-बेटी ने लगाए दुष्कर्म के आरोप
WhatsApp Channel Join Now
अशोकनगर: पांच साल साथ रहे तलाक शुदा, अब मां-बेटी ने लगाए दुष्कर्म के आरोप


अशोकनगर, 12 मई(हि.स.)। एक तलाक शुदा महिला शिक्षिका एवं उसकी नाबालिग बेटी ने पांच साल से साथ रह रहे व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रविवार को आरोपित को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार देहात थाना अंतर्गत निवासी एक 38 वर्षीय तलाक शुदा महिला शिक्षिका ने पांच साल से अपने ही साथ रह रहे व्यक्ति पर स्वयं के साथ एवं अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के आरोप लगाए गए हैं।

बताया गया कि महिला का वर्ष 2009 में एक अन्य युवक के साथ विवाह हुआ था, जिससे उसकी एक बेटी है। इस बीच महिला की अपने पति से नहीं बनी और 8 साल बाद वर्ष 2017 में तलाक हो गया। बताया गया कि तत्पश्चात महिला अपनी बेटी के साथ ईदगाह मोहल्ला निवासी व्यक्ति के साथ रहने लगी। यहां यह भी गौरतलब हो कि महिला जिस व्यक्ति के साथ रह रही थी वह भी पहले से तलाक शुदा है। दोनों तलाक शुदा महिला और व्यक्ति आपस में पति-पत्नी की तरह शारीरिक संबंध बनाते हुए रह रहे थे। महिला का आरोप है कि आरोपित उससे शादी करने की कहता रहा, पर वह बहाना बनाता रहा और शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाता रहा। महिला का आरोप कि कई बार उसकी बिना मर्जी के भी उसके साथ बलात्कार कर मारपीट करता रहा।

नाबालिग बेटी के साथ भी दुष्कर्म:

महिला का आरोप है कि उसके साथ रह रहे व्यक्ति के द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने के अलावा उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी दुष्कर्म किया जाता रहा। महिला की उक्त रिपोर्ट पर से देहात पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story