मप्र की राजधानी में आज से शुरू हो रहा तीन दिनी लिटरेचर फेस्टिवल, ख्यात वक्ताओं का मिलेगा मार्गदर्शन
भोपाल, 12 जनवरी (हि.स.) । साहित्य और कला के समर्पित 'भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल' का शुभारंभ शुक्रवार से मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग श्यामला हिल्स स्थित भारत भवन में होने जा रहा है। जिसमें कि पचास से अधिक सत्र होंगे और देश भर के ख्यात लगभग 90 विद्वान भाग लेंगे। इन सभी की स्वीकृति आयोजकों को मिल चुकी है। सुबह 11 से रात आठ बजे तक चलने वाले इस आयोजन में कला और संस्कृति के विविध पक्षों के बारे में जानने को मिलेगा।
इस संबंध में आयोजन करा रहे एवं भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल के संस्थापक राघव चंद्रा का कहना है कि आज के कार्यक्रमों में सुबह 11 बजे भारत भवन के अंतरंग सभागार में महोत्सव का उद्घाटन किया जा रहा है, जो कि प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका स्मिता नागदेव अपने सुमधुर स्वर से मंगलाचरण के गायन के साथ करेंगी । फिर भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व अध्यक्ष रजनीश कुमार की पुस्तक 'बैंकर एंड कस्टोडियन ऑफ ट्रस्ट' पर चर्चा की जाएगी। फिर राजा विक्रमादित्य के जीवन चरित्र, 'द एवरेस्ट गर्ल' और भोपाल गैस त्रासदी पर बनी वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' पर विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही एक सत्र 'सिटी मार्केटिंग में इनफ्लुएंसर की भूमिका' पर भी रखा गया है ।
उन्होंने बताया कि शाम छह बजे बजे 'इंडियन क्वीन ऑफ पॉप' पद्मश्री उषा उत्थुप की जीवनी पर केंद्रित बातचीत और लाइव प्रस्तुति का आयोजन किया जा रहा है । वहीं भारत भवन के अन्य उप सभागार जैसे कि अंतरंग, अभिरंग और वागर्थ में भी समानान्तरण सत्रों का आयोजन रखा गया है, जिनकी संख्या कुल दस रहने वाली है।
हिन्दुस्थान समाचार/ मयंक / उमेद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।